The number of corona patients continues to grow. The shortage of beds and oxygen in hospitals has raised double concern in front of the people. The second wave of Corona continues to engulf people. In such a situation, we need to avoid it, stay in our homes and do not leave without work. At the same time, we also have to strengthen our immunity, because people with weak immunity are more at risk from this virus. So let's tell you about strengthening immunity, which can help you.
कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत ने लोगों के सामने दोहरी चिंता खड़ी कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में हमें जरूरत है कि हम इससे बचकर रहें, अपने घरों में रहें और बिना काम के बाहर न निकलें। साथ ही हमें अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करना होगा, क्योंकि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है। तो चलिए आपको इम्यूनिटी को मजबूत करने के बारे में बताते हैं, जो आपकी मदद कर सकता है।
#Coronavirus #Tulsi