Today is the 400th Prakash Parv of the ninth Sikh Guru Sri Guru Tegh Bahadur Ji, devotees thronged the Golden Temple of Amritsar on the occasion of the 400th Prakash Parv Centenary Celebration of Shri Guru Tegh Bahadur Ji. Sikh devotees reached the Golden Temple in large numbers and took a dip of faith in the lake. After taking a dip in the lake, devotees offered special prayers at the light festival of Guru Tegh Bahadur in the Golden Temple.At the same time, Prime Minister Narendra Modi reached Shishganj Gurudwara in Delhi on this special occasion.
सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का आज 400 वां प्रकाश पर्व है,श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व शताब्दी समारोह के अवसर पर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सिख श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्वर्ण मंदिर पहुंचे और सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. सरोवर में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर विशेष प्रार्थना की.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी ने यहां मत्था टेका और प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए.
#GuruTeghBahadur #PrakashParv #PMModi