Bahubali leader of Bihar's Siwan and former RJD MP Mohammad Shabuddin passed away from Corona on Saturday. Shabuddin was infected with Corona. On April 20, his condition suddenly started deteriorating. In view of the kind of symptoms seen in his body, a corona infection was investigated. Last Tuesday night, he was admitted to Pandit Deen Dayal Upadhyay Hospital in Delhi after being corona positive.
बिहार के सिवान के बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शाबुदद्दीन का कोरोना से आज यानी शनिवार को निधन हो गया। शाबुदद्दीन कोरोना से संक्रमित था. 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई. पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
#MohammadShahabuddinDies #Coronavirus #BiharNews