Corona Vaccination: आज से 18+ वालों को लगेगी Vaccine, इन राज्यों ने खींचे हाथ । वनइंडिया हिंदी

Views 610

India will start the vaccination drive for those in the 18-44 age bracket from Saturday as the country continues to battle the second wave of COVID-19. However, some states have flagged the shortage of vaccines and expressed their inability to start vaccination of people above 18 years from today

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगाने की छूट दी थी। मगर ऐसे कई राज्य हैं, जहां वैक्सीनेशन के इस चरण में संकट है ।तो वहीं कई राज्यों में आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू हो रहा है. सरकार ने आज से 18 साल से ऊपर उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाने की इजाजत दी है. तो आईए जानते है किन राज्यों में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही है और कहां नहीं.

#Coronavirus #VaccineRegistration #Vaccination

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS