CM Jairam Thakur Nahan पहुंचे और अधिकारियों के साथ Corona Review Meeting बैठक की। CM ने Emergency कक्ष और ICU का जायजा लिया। हैरान करने वाली बात यह थी कि ICU पूरा खाली था और Corona से पीड़ित मरीज सड़कों पर पड़े थे। एक Corona संक्रमित फर्श पर तड़प रही थी। Nahan Medical College प्रबंधन की लापरवाही को लेकर मरीजों के परिजनों ने CM के आगे जमकर गुबार निकाला। परिजनों ने Nahan Medical College के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए Nursing Staff की जमकर तारीफ भी की। स्थानीय विधायक ने भी लोगों की बातों का समर्थन करते हुए चिकित्सकों की लापरवाही की जानकारी दी। डॉ राजीव बिंदल ने Nahan Medical College में कोरोना के लेकर जो कमियां अस्पताल में मौजूदा समय हैं उनको लेकर अवगत कराया।