Mumbai Indians leg-spinner Rahul Chahar’s girlfriend Ishani was chuffed to bits after the leggie provided his team with the crucial scalp of Rajasthan Royals’ swashbuckler, Jos Buttler in the ongoing fixture in Delhi. Mumbai Indians leg-spinner Rahul Chahar’s girlfriend Ishani was chuffed to bits after the leggie provided his team with the crucial scalp of Rajasthan Royals swashbuckler Jos Buttler in the ongoing fixture in Delhi.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। वहीं मैच के दौरान जब-जब राहुल चाहर गेंदबाजी करने के लिए आ रहे थे तब-तब कैमरा स्टैंड की तरफ गया जहां मुंबई इंडियंस के सपोर्टर बैठे थे। स्टैंड में बैठी एक लड़की ने सभी का ध्यान खींचा था। स्टैंड में बैठी वह लड़की राहुल चाहर की मंगेतर ईशानी हैं।
#RahulChahar #IPL2021 #RahulChaharfiancee