The country is struggling with the second wave of Corona, conditions are getting worse day by day in the capital Delhi. Voices of discontent have begun to rise in the ruling Aam Aadmi Party over the deteriorating situation of Corona in Delhi. AAP MLA Shoaib Iqbal from Matiamhal in Delhi has demanded imposition of President's rule.
देश कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में असंतोष की आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं. दिल्ली के मटियामहल से आप विधायक शोएब इकबाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
#Coronavirus #AAPMLAShoaibIqbal #CoronavirusInDelhi