The oxygen crisis in the country is not taking the name of ending even after 7-10 days. What are people not trying to save their lives through oxygen. One such video surfaced in Agra, in which a man wearing a PPE kit is sitting on his knees on the road and pleading with policemen to arrange oxygen cylinders.
देश में ऑक्सीजन का संकट 7-10 दिन बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऑक्सीजन के जरिये अपनों की जान बचाने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो आगरा में सामने आया, जिसमें पीपीई किट पहने एक शख्स सड़क पर घुटनों के बल बैठा है और पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ा रहा है ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम हो सके
#Agra #Oxygen #ViralVideo