The legendary MS Dhoni is in the last leg of his glittering career. And, with Dhoni over 39 years of age, it is important for the Chennai Super Kings side to look for the successor who can take up Dhoni’s place as the skipper of the CSK side.
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। दरअसल प्रज्ञान ओझा ने चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान किसे बनना चाहिए वो बताया है। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान केन विलियम्सन को बनाना चाहिए, तो वही टीम का उपकप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया जाना चाहिए।
#IPL2021 #MSDhoni #CSK