पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आठवें और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो चुका है. आज 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होना है.जिन 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीट शामिल है. #TMC #BJP #MamataBanerjee #BJPinBengal #BengalElection #BengalCovid #ElectionCommission