Pakistan's top batsman Babar Azam on Wednesday dismissed criticism that he was a powerless captain, who took dictation from head coach, Misbah-ul-Haq.The top ODI batsman frequently faces accusations of being a captain without authority and recently former skipper Shoaib Malik in tweets inferred that Babar was not taking independent decisions.
पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक के फैसलों पर वह अमल करते हैं।हाल ही में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा था की बाबर खुद फैसले नहीं लेता है। कुछ और पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों ने भी बाबर को स्वतंत्र फैसले लेने की सलाह दी थी। अब जिमबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया और पाकिस्तान टीम की आलोचना करने वालों की जमकर क्लास लगाई।
#BabarAzam #PCB #Pakistancricket