Which medical devices are required to be in corona time? In view of the increasing cases of corona, the OPD of many hospitals has been closed so that the infection does not spread but it affects the patients who used to reach the hospital at the time of checkup or deterioration. All such patients have no option left. They definitely go to the hospital when there is an emergency, but they have to wander around because the bed is not empty. An easy way to avoid this problem is to bring some essential medical devices at home. With the help of these devices, you can measure the temperature at home, BP, blood sugar, Oxygen level etc
कोरोना टाइम में किन मेडिकल डिवाइसेस का होना जरूरी है? कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए कई अस्पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई है ताकि संक्रमण न फैले पर इसका असर उन मरीजों पर पड़ रहा है जो चेकअप या तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचते थे। ऐसे सभी मरीजों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। इमरजेंसी होने पर वो अस्पताल जाते जरूर हैं पर उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है क्योंकि बेड खाली नहीं है। इस परेशानी से बचने का आसान उपाय है कि आप घर पर कुछ जरूरी मेडिकल डिवाइसेस को लाकर रखें। इन डिवाइसेस की मदद से आप घर बैठे तापमान, बीपी, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल आदि चेक कर सकते हैं।
#Coronavirus #Medicaldevice