Many diseases begin to spread rapidly with the onset of summer. The number of typhoid patients is also increasing in these months. It is not like a common fever, but comes in the category of serious illness. Typhoid fever is also known as periodic fever. Typhoid fever is a bacteria in the digestive system and bloodstream called Salmonella typhi that goes into our body through contaminated water and food. The temperature of a person infected with this disease reaches 104 degrees Fahrenheit.
गर्मी की शुरुआत के साथ ही कई बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं। इन महीनों में टाइफाइड के मरीजों की भी संख्या भी काफी बढ़ रही है। ये आम बुखार की तरह नहीं होता बल्कि गंभीर बीमारी की कैटगरी में आता है। टाइफाइड बुखार को मियादी बुखार के नाम से भी जाना जाता है। टाइफाइड बुखार पाचन तंत्र और खून के प्रवाह में साल्मोनेला टाइफी नाम बैक्टीरिया हो जाता है जोकि दूषित पानी और खाने के द्वारा हमारे शरीर में चला जाता है। इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति का तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है।
#Typhoid #TyphoidRemedy