Rajasthan Royals pacer Andrew Tye, who left for Australia midway the IPL in the wake of COVID-19 surge in India, was critical of the franchises spending insane money on cricket at a time when their country is facing an unprecedented health crisis.Tye, however, said the league should go ahead if it was a means to relieving stress or giving a glimmer of hope to those who are suffering due to the COVID-19 pandemic.
आईपीएल बीच में छोड़ कर वापस स्वदेश लौट चुके राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद बड़ा बयान दिया है, अब उन्होंने एक तरीके से हैरानी जताते हुए कहा कि, जब भारत में इतनी बड़ी कोरोना की लहर चल रही है उस समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर कोई इतने पैसे कैसे खर्च कर सकती है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, अगर आइपीएल से कोरोना महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए।
#AndrewTye #IPLfranchises #COVID-19