Corona virus has caught crores of people across the country. Corona virus has killed millions of people. Corona cases in the country are not taking the name of pause, its cases are increasing day by day. In such a situation, even young children are not untouched by this. Actually, when the corona virus knocked in 2020, there were very few cases in children. But the new strain of Corona has engulfed the children as well. The new corona strain shows signs of corona virus in children as well, but their symptoms are quite different from those of adults. Even the central government and WHO have said that children under 10 years of age are at a very high risk of new corona strains.
कोरोना वायरस ने देशभर में करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। लाखों लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली हैं। देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन-पर-दिन इसके मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में छोटे बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। दरअसल, 2020 में जब कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी, तो बच्चों में इसके मामले बहुत कम देखने को मिले थे। लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन ने बच्चों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चों में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन इनके लक्षण वयस्कों के लक्षणों की तुलना में काफी अलग है। यहां तक कि केंद्र सरकार और डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बेहद ज्यादा है।
#Coronavirus #Kidssymptoms