The Punjab Kings team faced Kolkata Knight Riders in the 21st match of the 14th season of the Indian Premier League where the Punjab Kings players were once again battered in front of KKR’s bowling. The KKR team which had beaten the Punjab Kings 18 times in 27 matches played in IPL history.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरकार टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की है। पिछले कई मैचों में टीम के कप्तान इयोन मोर्गन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में मोर्गन ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। टॉस जीतकर कप्तान मोर्गन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
#PBKSvsKKR #IPL2021 #SunilNarine