Kolkata Knight Riders rode on captain Eoin Morgan's 47-run knock to end a 4-match losing streak in IPL 2021 with a 5-wicket win over Punjab Kings in Ahmedabad on Monday. Kolkata came up with a spirited performance with both the bat and the ball in their first match of the season in Ahmedabad on Monday.
कोलकाता ने आखिरकार लागतार चार हार के बाद जीत हासिल की,पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राहुल त्रिपाठी के 41 और कप्तान मोर्गन के नाबाद 47 रन की बदौलत कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 16.4 ओवर में जीत हासिल किया।
#IPL2021 #KKRvsPBKS #MatchHighlights