अयोध्या: जिले में बीकापुर नगर पंचायत कार्यालय के सामने बड़ा हादसा टला, हाइवे मार्ग के किनारे स्थित विद्दुत ट्रांसफार्मर के नीचे उगे जाल झंखार खरपतवार में अचानक आग लगने से लपट उठने लगी तो नगर पंचायत कर्मी ने पानी टैंक टैक्टर समेत लेकर पहुंचे और आग को पानी के बौछार से बुझाया गया। लगा विद्युत ट्रांसफार्मर को आग से सुरक्षित बचाया गया है जिससे बडी़ घटना होने से बची।