Amid the devastation of the Corona virus, the Indian government is going to start giving vaccines to people above 18 years of age from May 1. However, there is a strange fear among the people about the vaccine. People are more worried about the side effects of the vaccine. In fact, in some cases people have also died after showing side effects. Let us tell you about the factsheet issued by Kovishield and Kovacine in India, which tells which people should not get this vaccine.
कोरोना वायरस की तबाही के बीच भारत सरकार 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत करने जा रही है. हालांकि वैक्सीन को लेकर लोगों में अजीब सा डर भी है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर लोग ज्यादा परेशान हैं. दरअसल कुछ मामलों में साइड इफेक्ट दिखने के बाद लोगों की मौत भी हो चुकी है. आइए ऐसे में आपको भारत में लग रही कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरफ से जारी उस फैक्टशीट के बारे में बताते हैं जिसमें बताया गया है कि किन लोगों को ये वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए.
#Coronavirus #Covid-19Vaccination