Chennai Super Kings all-rounder Ravindra Jadeja was unstoppable on Sunday against the Royal Challengers Bangalore as he equalled the highest number of runs scored in an over in IPL. Ravindra Jadeja went hammer and tongs in the 20th over bowled by Harshal Patel smacking 37 runs, including five sixes to carry his side to a formidable total.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया जहां पर सीएसके की टीम ने अपने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 69 रनों से जीत हासिल की। आरसीबी के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने धमाल वाली पारी खेली और 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए.
#IPL2021 #RavindraJadeja #RivaSolanki