PM Modi gave a gift to the people of 5000 villages on the occasion of National Panchayati Raj Day. Initiating the ownership plan, PM Modi gave e-property cards to his property among more than four lakh people. In this event organized through digital medium, the Prime Minister also presented the National Panchayat Awards for 2021. In his address, the Prime Minister said that we should stop the virus from reaching our villages.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 5000 गांवों के लोगों को पीएम मोदी ने तोहफा दिया. स्वामित्व योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने चार लाख से अधिक लोगों के बीच उनकी सम्पत्ति के ई-प्रापर्टी कार्ड दिए. डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 2021 के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें वायरस को अपने गांवों तक पहुंचने से रोकना चाहिए.
#PanchayatiRajDiwas #PMModi #oneindiahindi