Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders will look to get back to winning ways when they clash in Match 18 of IPL 2021 at the Wankhede Stadium in Mumbai on Saturday (April 24). While Sanju Samson's Royals come into the contest after a one-sided affair against Royal Challengers Bangalore, Eoin Morgan's KKR suffered their third loss in a row when they lost to Chennai Super Kings in a high-scoring thriller. Both sides have won just one in four matches so far in IPL 2021.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला है. ये मैच वानखेड़े में खेला जाएगा. जहाँ, किसी न किसी टीम को आखिरकार जीत मिलने वाली है. ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि केकेआर और राजस्थान. दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान को जहाँ पिछले दो मैचों में हार का मूंह देखना पड़ा है. वहीँ, कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी है. मॉर्गन एंड कम्पनी पर खूब सवाल भी खड़े हो रहे हैं. खासकर कप्तानी को लेकर. पर मुद्दा बस इस समय ये है कि कैसे दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटेगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए तो बड़ी समस्या ये है कि न तो उनकी बल्लेबाजी चल रही है और ना ही गेंदबाजी. और न ही उनके कप्तान.
#RRvsKKR #IPL2021 #Kolkata