अच्छी खबर: देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत, वायुसेना ने कंटेनर्स की सप्लाई का काम संभाला

Bulletin 2021-04-23

Views 25

देश के कई राज्यों में कोरोना कहर के बीच ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। इस महासंकट के बीच अब वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। एयरफोर्स अब ऑक्सीजन कंटेनर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में जुट गई है। वहीं ऑक्सीजन की किल्लत पर केंद्र सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सप्लाई में काफी दिक्कत आ रही हैं। कई जगह ऑक्सीजन सड़क के रास्ते से पहुंच रहा है, इसलिए उसमें वक्त लग रहा है। यही कारण है कि यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत दर्जनों राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। बोकारो से शुक्रवार को लखनऊ के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई, इसमें कुल तीन टैंकर भेजे गए। ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से यहां 3 टैंकर्स लाई है, लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन 4 घंटे में भर दिया गया। बोकारो से यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल में सप्लाई हो रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS