आगर-मालवा| पड़ोसी जिलों की तुलना में संक्रमित मरीज इस जिले में कम मिल रहे हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है, किंतु मौत का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है। गत वर्ष मार्च आरंभ से इस वर्ष मार्च तक मात्र 10 मौतें सरकारी आंकड़े के अनुसार हुई थी, जो अप्रैल के 22 दिनों में बढ़कर 37 हो गई है। इन्हें मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार शाम तक पिछले 24 घंटों में 61 नए संक्रमित जिले में मिले हैं। 126 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तीन की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमित 1824 हो चुके हैं। 1304 स्वस्थ हो चुके हैं। 37 की मौत हो चुकी है। अब 483 मरीज जिला अस्पताल के कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन व उज्जैन इंदौर के अस्पतालों में उपचारररत हैं।