Popular Gujarat actor Amit Mistry has passed away this morning. It is being told that he has died due to cardiac arrest. In his career, he worked in many popular films. These include films like Seven Phero Ki Hera Pheri, Tenali Rama, Kya Kehna, Ek Chalis Ki Last Local, 99, Shor in the City, Yamla Pagla Deewana, Be Yaar, A Gentleman and Amazon Prime Series Bandish Bandits.
गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता अमित मिस्त्री का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ है। अपने करियर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। इनमें सात फेरों की हेरा फेरी, तेनाली रामा, क्या कहना, एक चालिस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं।
#AmitMistry