Mohammed Siraj clean bowled Jos Buttler with his Sheer Pace in IPL Season 14| वनइंडिया हिंदी

Views 4

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को सांप सूंघ गया है. एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है. जो जिम्मेदारी से खेलना जानता हो. ना ही बटलर और न ही संजू सैमसन. बाकी बल्लेबाजों का तो छोड़ ही दीजिये. जोस बटलर, जो राजस्थान रॉयल्स के मुख्य बल्लेबाज माने जाते हैं. उनका ही बुरा हाल है. बटलर खुद जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं. ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए उन्हें भेजा गया. और आते ही उटपटांग शॉट खेलकर आउट हो गए. वानखेड़े में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स और बैंगलोर के मैच में ऐसा देखने को मिला. बटलर रूम बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. तीसरे ओवर की बात है. ओवर की दूसरी गेंद. छोटी और सीधे मिडिल स्टम्प. गेंद की उंचाई को बटलर पहले ही भांप गए थे. लिहाजा, बटलर लेग साइड की तरफ कुछ ज्यादा ही चले गए. बल्ले का मूंह खोला और कवर के उपर से उड़ाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.

Mohammed Siraj has helped Royal Challengers Bangalore get off to a brilliant start against Rajasthan Royals as he knocked over the dangerous Jos Buttler for an 8-ball 8 in the third over of the innings. It all happened on the third ball of Mohammed Siraj’s second over when Jos Buttler moved to the leg-side and exposed his stumps in order to heave the pacer over extra-cover. But Mohammed Siraj was more than up to the task. The right-hander bowled a straight ball, which Jos Buttler missed and, as a result, it proceeded to knock over his leg stump.

#MohammedSiraj #JosButtler #RRvsRCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS