Cricketer-turned-politician Gautam Gambhir is facing allegations of hoarding of the drug Fabiflu used in the treatment of this epidemic amid the havoc of Corona across the country. However, Gambhir claims that he is giving the free use of Fabiflu medicine to the needy people. BJP leader Gautam Gambhir dismissed the allegations of drug hoarding and said that you can go to Jagriti Enclave to see how we are distributing Fabiflu medicine for free.
देशभर में जारी कोरोना के कहर के बीच क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर पर इस महमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली फैबीफ्लू (Fabiflu) दवा की जमाखोरी के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, गंभीर का दावा है कि वह जरूरतमंद लोगों को फैबीफ्लू दवा मुफ्त देने दे रहे हैं। BJP नेता गौतम गंभीर ने दवा की जमाखोरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आप जागृति एंक्लेव जाकर देख लें हम किस तरह से फैबीफ्लू दवा मुफ्त में बांट रहे हैं।
#Coronavirus #Fabiflu #GautamGambhir