सपा नेता ने लिखी पीएम मोदी को चिट्टी
जनता की चिट्टी को पीएम मोदी को किया प्रेसित
सपा नेता सुनील सिंह ने चिट्टी के जरिए कसा तंज
मोदी सरकार के जुमलों को सरकार पर किया फिट
सुनील सिंह ने हर सरकारी दावे पर किया चुटीला वार
चिट्टी सोशल मीडिया पर बटोर रही है सुर्खियां
कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं ऐसे में सरकार की संवेदनहीनता पर विपक्षी दलों के नेताओं का गुस्सा फूट रहा है और विपक्षी दलों के नेता अब सकार पर उसी के जुमलों के सहारे निशाना साध रहे हैं और जमकर तंज कस रहे हैं…समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन ने मामले पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार को जनता की चिट्टी प्रेसित की है और जिस तरह से सुनील सिंह साजन ने सरकार को लिखी चिट्टी में एक एक मुद्दे पर निशाना साधा है उससे बीजेपी नेता भी तिलमिलाए घूम रहे हैं…तो आइए एक नजर डालते हैं उस चिट्टी पर जो सपा नेता ने पीएम मोदी के लिए लिखी है…