मास्क के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस से बदतमीज़ी करने वाले कपल, पंकज और आभा को कोर्ट ने जमानत देने इनकार कर दिया है, इन दोनों पर IPC की धारा 188, 34, 51 B DDMA, 353 और 186 तहत केस दर्ज किया. कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये वीडियो वायरल होने लगा है। लोग कह रहे हैं कि "अदालत का ये रवैया ज़रूरी था जिससे कुछ स्वघोषित फ़र्ज़ी UPSC mains क्लियर करे लोगों को अक्ल आ जाए साथ ही पत्नी की हर गलत में हां करने वाले बेचारे पतियों को भी... "