पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हो रहा है. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का दम रखते हैं.
#BengalElections #TMC #BJP #PMModi