RLD प्रमुख अजीत सिंह को हुआ कोरोना II सपा नेता बोले 'योद्धा हैं चौधरी साहब' जल्द ठीक हो जाएंगे

Media Halchal News 2021-04-21

Views 3

RLD प्रमुख चौधरी अजीत सिंह कोरोना संक्रमित
बेटे जयंत चौधरी ने दी संक्रमित होने की जानकारी
बताया कैसी है संक्रमण के बाद अजीत सिंह की तबियत ?
समर्थकों में अपने नेता के लिए दुआओं का दौर जारी
समाजवादी पार्टी ने भी की जल्द ठीक होने की दुआ
सपा ने खास संदेश सोशल मीडिया के जरिए किया जारी
कहा चौधरी साहब योद्धा हैं जल्द ठीक हो जाएंगे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना संक्रमण को झेल रहे हैं और अब पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के बेटे और RLD प्रमुख चौधरी अजीत सिंह के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है…जबसे चौधरी अजीत सिंह के कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आई हैं तब से उनके चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं…चौधरी अजीत सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनके बेटे जयंत चौधरी ने दी…RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी और लिखा कि मेरे पिता चौधरी अजित सिंह जी और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित पाय गए हैं…उनके पैरामीटर्स सामन्य हैं और चिकित्सकों की सलाह अनुसार दोनों का उपचार जारी है…जैसे ही ये जानकारी सामने आई तो समर्थकों ने संदेश देना शुरू कर दिया…इस बीच आरएलडी के एक समर्थक ने कहा कि चौधरी साहब योद्धा हैं और वो जल्द ठीक होंगे…वहीं बेटी साहिरा भी जल्द ठीक हो जाएगी! जयंत जी उनका ख्‍याल रखें…इस बीच एक अन्‍य समर्थक ने कहा कि किसान मसीहा जल्द ठीक होकर हमारे बीच होंगे…साहिरा को ढेर सारा प्यार और जल्द ठीक होने की कामना…
चौधरी अजीत सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो समाजवादी पार्टी की तरफ से उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया गया और लिखा कि आरएलडी अध्यक्ष श्री अजीत सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके जल्द सकुशल और तीव्र स्वास्थ्य लाभ की कामना…आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है और पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 29,754 कोरोना के नए केस सामने आए हैं…इसके बाद राज्‍य एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 23 हजार 544 तक पहुंच गई है…इस बीच कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम 2020 में आठवां संशोधन किया है…संशोधन के मुताबिक, घर से बाहर बिना मास्क या गमछा के निकलने पर पहली बार पकड़े जाने पर 1000 रुपये और दोबारा पकड़े जाने पर 10000 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है…इसके अलावा राज्‍य में नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है…वहीं, यूपी में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा…इस बाबत यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं…इसके मद्देनजर केंद्र सरकार के साथ सोमवार को 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया है…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS