The wave of pandemics is increasing very fast in the whole country. During this disaster, some celebs are enjoying vacation outside the country. The Maldives has become a vacation spot for celebs, celebrating holidays from Sara to Jahnavi. Now Aarti is also having a lot of fun in Maldives.Aarti Singh shared her photos in Neon Bikini. These pictures of her in bikini are becoming fiercely viral on social media. She has also carried a shrug with her bikini.
पूरी देश में महामारी की लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. इस आपदा के दौरान कुछ सेलेब्स देश से बाहर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. मालदीव सेलेब्स के लिए वेकेशन स्पॉट बन गया है, जहां सारा से लेकर जाह्नवी तक हॉलिडे मना रहे हैं. अब आरती भी मालदीव में काफी मस्ती कर रही हैं.आरती सिंह ने नियोन बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. बिकिनी में उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बिकिनी के साथ उन्होंने एक श्रग भी कैरी किया हुआ है.
#Arrtisingh #Maldives #Bikinilook