नागौर, 21 अप्रैल। राजस्थान के नागौर जिले में कुचेरा इलाके का गांव निम्बड़ी चांदावता और हरसोलाव आज बेटी जन्म की अनूठी खुशी के साक्षी बनने जा रहे हैं, क्योंकि परिवार में 35 साल बाद बेटी का जन्म होने के कारण किसान दादा ने अपनी नवजात पोती के हेलीकॉप्टर बुक करवाया है, जिसमें सवार होकर नवजात पोती अपने ननिहाल हरसोलाव से आज पहली बार दादा के घर गांव निम्बड़ी चांदावता पहुंचेगी।