SRH vs PBKS, IPL 2021 : Hyderabad eyes maiden win in Season 14 against Punjab | वनइंडिया हिंदी

Views 1

In one of the most-awaited clashes of VIVO IPL 2021, former champions Punjab Kings will take on Sunrisers Hyderabad at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. The high-intensity IPL 2021 PBKS vs SRH match will begin at 3.30 PM IST. Bruised and battered after suffering a hat-trick of defeats, desperate Sunrisers Hyderabad would seek inspiration from skipper David Warner to arrest any further slide when they take on Punjab Kings in VIVO IPL match no. 14 of on Wednesday.

आईपीएल टूर्नामेंट शुरू हुए लगभग एक हफ्ते का समय बीत चुका है. सभी टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन उतारी. और मैच भी जीता. किसी टीम ने तीन-तीन मैच लगातार जीत लिए तो कोई टीम दो ही मैच जीत सकी. पर एक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. एक भी मैच नहीं जीता. हार की हैट्रिक टीम लगा चुकी है. और अब चौथे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कम से कम जीत का खाता खोलने के लिए ये टीम उतरने वाली है. चेन्नई के मैदान पर ये मुकाबला खेला जाएगा. उधर, पंजाब किंग्स की हालत भी कुछ इसी तरह से है. पंजाब ने पहला मैच तो रोमांचक अंदाज में जीत ही लिया. पर अगले दो मुकाबलों में टीम बुरी तरह से हारी. पहले चेन्नई ने हराया. और इसके बाद पंजाब को दिल्ली ने हराया.

#SRHvsPBKS #IPL2021 #DavidWarner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS