In Jharkhand, Corona is not taking the name of infection, now the state Chief Minister Hemant Soren has announced the complete lockdown from April 22 to April 29. "Health Safety Week" is announced from 6:00 am on 29th April. That is, there will be restrictions like lockdown during this time. During this time necessary services will be allowed. Religious sites will remain open but people will not be allowed to gather.
झारखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है,ऐसे में अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सूबे में 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा है. यानी इस दौरान लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं की अनुमति रहेगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति नहीं होगी।
#Coronavirus #Jharkhand #HemantSoren