———
प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी
समाजवादी पार्टी के एक और नेता को हुआ कोरोना
अखिलेश यादव के बाद सपा सांसद कोरोना संक्रमित
सांसद को कोरोना होने की खबर से समर्थकों में चिंता
सोशल मीडिया के जरिए दी सांसद ने संक्रमण की जानकारी
संपर्क में आए लोगों से की कोरोना जांच कराने की मांग
कोरोना आम और खास सभी को अपनी चपेट में ले रहा है और लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है…सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिलहाल होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण के बाद इलाज करना रहे हैं वहीं अब एक और सपा सांसद को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली है…जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता की लहर देखने को मिल रही है…और सांसद के जल्द ठीक होने के लिए समर्थक और कार्यकर्ता दुआ कर रहे हैं…दरअसल मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है जिसके बार में खुद सांसद एसटी हसन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और जो लोग संपर्क में आए हैं उनसे अपनी कोरोना जांच कराने के साथ ही आइसोलेशन में रहने की अपली की है…मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि रूटीन टेस्टिंग में मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरी आप सभी से यह अपील है की पिछले दिनों जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोविड़ -19 टेस्ट करा ले।
अल्लाह पाक से मेरी दुआ है कि रमजान पाक की बरकतों से आप सब लोग तंदुरुस्त रहें आमीन।
आपको बता दें कि कोरोना का संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है…प्रदेश में कोरोना से हालात बेहद खराब है और हर किसी से इससे बचने की अपील की जा रही है…समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है…जिसमें पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का भी नाम शामिल है…हालांकि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पहली लहर में कोरोना हुआ था और वो अब एक दम ठीक है…लेकिन पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हैं वो होम आइसोलेट हैं…वहीं सांसद एसटी हसन को कोरोना संक्रमण हुआ है जिसके बाद सपा नेताओं में चिंता देखने को मिल रही है…और सभी जल्द से जल्द एसटी हसन के ठीक होने और दोबारा सक्रिय राजनीति में लौटने की दुआ कर रहे हैं…वहीं कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है…यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मरीज मिले हैं…इसके अलावा 24 घंटे में कोरोना से 167 लोगों की मौत हो गई है…प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2,08,523 है…बीते 24 घंटों में लखनऊ में 5897, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576, कानपुर में 1365 और गोरखपुर में 810 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं…उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुये इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कोविड प्रभावित यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था…लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया…ब्यूरो रिपोर्ट