शाजापुर। सोमवार को जिले में कोरोना के 115 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 29 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं, शेष मरीज जिले के विभिन्न शहर और गांवों के निवासी हैं। नए मरीजों में 40 महिलाएं और 75 पुरुष हैं, इनमें से दस मरीज 60 से लेकर 80 वर्ष तक की उम्र के हैं और 11 मरीज 20 वर्ष तक की उम्र के हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 4082 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से दो हजार 725 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 32 लोगों की माैत सरकारी रिकार्ड के अनुसार हो चुकी हैं। इनमें एक माैत का आंकड़ा सोमवार को ही जोड़ा गया है।