लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव में बंपर पड़े वोट, 63.40 फीसद मतदान

Bulletin 2021-04-19

Views 3

लखीमपुर: सोमवार को कड़ी सुरक्षा बीच जिले के 4445 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में जहां कोविड-19 के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाईं गईं, वहीं जोशीले मतदाताओं ने भी जमकर अपना दम दिखाया। 1165 ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए जिन 8000 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी, उन सभी की किस्मत का फैसला वोटरों ने कर दिया। इस बीच छिटपुट हिसा की खबरें भी आईं। जिन पर समय रहते जिला प्रशासन ने काबू पाया। इस तरह शाम पांच बजे तक जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों में 63.40 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।लखीमपुर- 62.66,फूलबेहड़-63.78,बिजुआ- 63.03,कुंभी- 61.84,पसगवां- 66.33,मोहम्मदी- 64.06,मितौली- 61.60,बेहजम-62.52,रमियाबेहड़- 64.05,निघासन- 62.31,पलिया- 65.14,धौरहरा- 67.0,ईसानगर- 63.18,बांकेगंज- 60.50,नकहा- 63.0

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS