लखीमपुर खीरी:-ब्लॉक मितौली में सुबह समय से शुरू हुआ मतदान एक आध छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।मितौली ब्लॉक के कुल 91 ग्राम पंचायतों के लिए 118 पोलिंग स्टेशन व 311 बूथों के माध्यम से प्रधान,बीडीसी व पंचों का कराया गया मतदान, इस दौरान मितौली कस्बे के बूथ नंबर 169 का कर्मचारियों के समय पर न पहुंचने से 1 घंटा देर से मतदान शुरू हुआ, इसी तरह मितौली ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में क्रम संख्या में अचानक हुए फेरबदल से वोटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।धूप व गर्म हवा की थपेड़ों के बावजूद बुजुर्ग व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।खासकर रमजान माह व नवरात्रि के बावजूद भी हिंदू मुस्लिम महिलाओं ने कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।फतेहपुर में बूथ संख्या 134 पर कुर्सी मेज के अभाव में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई जिस कारण मतदान कुछ देरी से शुरू हुआ। ब्लॉक के खंजन नगर, खमरिया,मड़रिया,चुराई पुरवा आदि जगह पर मतदान के दौरान हल्की व कहीं-कहीं तीखी नोकझोंक के चलते पुलिस बल को जाना पड़ा तब जाकर मतदान सामान्य रूप से शुरू कराया जा सका।