Former Kolkata Knight Riders captain Gautam Gambhir was furious with current skipper Eoin Morgan's performance as the leader during Match 10 of the Indian Premier League (IPL) 2021 against Royal Challengers Bangalore on Sunday.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन की जमकर क्लास लगायी है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 10 वां मैच खेला गया। इस मैच में मॉर्गन की कप्तानी से पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर बिलकुल भी प्रभावित नहीं हुए बल्कि उनकी कप्तानी पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
#IPL2021 #GautamGambhir #EoinMorgan