मतदान के समय बूथ छोड़ मंदिर में दंडवत लेटी प्रधान प्रत्याशी, मां से लगाई गुहार
#matdan ke time #mandir me #pooja krti #pradhanpratyashi
आजमगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद का खुलकर इस्तेमाल कर रहे है। एक-एक वोट के लिए बूथ पर विवाद हो रहा है लेकिन जिले में प्रधान पद की एक ऐसी प्रत्याशी हैं जिन्होंने खुद का देवी मां के हवाले छोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे से यह महिला देवी मंदिर में दंडवत लेटी हुई है और इन्होंने भारोसा है कि गांव के विकास के लिए माता रानी उन्हें जीत दिलाएंगी। यह महिला प्रत्याशी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।