Due to record cases of corona across the country, there is a shortage of oxygen in hospitals, in view of the lack of oxygen cylinders in the treatment of corona infected, the Modi government of the center has now taken a big decision. In view of the increasing demand for oxygen, the government has banned the supply of oxygen for industrial use. The Center has restricted the supply of oxygen for industrial purpose on Sunday, barring 9 specific industries, so that oxygen can be supplied to Corona patients, this decision of the central government will be effective from April 22.
देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है, कोरोना संक्रमितों के इलाज में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को देखते हुए अब केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने औद्योगिक उपयोग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र ने 9 विशिष्ट उद्योगों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रविवार को प्रतिबंधित कर दी है, ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके,केंद्र सरकार का यह फैसला 22 अप्रैल से प्रभावी होगा।
#Coronavirus #Oxygen