Muttiah Muralitharan admitted to apollo hospital chennai due to heart problems | वनइंडिया हिंदी

Views 58

रीलंका के दिग्गज स्पिनर और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हे आनन- फानन में चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मुथैया मुरलीधरन आईपीएल टीम के साथ चेन्नई में थे जहां उनकी तबीयत खराब हुई उनको सीने में दर्द की शिकायत थी, दर्द ज्यादा बढ़ने के बाद उन्हे जल्द बाजी में अस्पताल में भर्ती कराया गया, आपको बता दें वे अभी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चेन्नई में हैं, वे इस टीम के गेंदबाजी कोच हैं, इसी दौरान उन्हें हार्ट में कुछ समस्या हुई, मीडिया के अनुसार, मुरलीधरन को 18 अप्रैल को शाम को अस्पताल ले जाया, वहां उनका टेस्ट किया गया है. खबर है कि मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज है, ऐसे में उनके हार्ट में स्टेंट डाला जाएगा।

Sri Lankan legend and Sunrisers Hyderabad spin coach Muttiah Muralitharan has been admitted to a hospital in Chennai for a cardiac issue, according to reports in Tamil news channels Thanthi TV and Puthiya Thalaimurai.The reports said Muralitharan has been admitted for an angioplasty procedure. Muralitharan is in the city for IPL 2021, in which he’s a part of the Sunrisers Hyderabad coaching staff.

#MuttiahMuralitharan #SRH #HeartAttack

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS