पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और बिना विकेट खोए 59 रन बटोरे। दोनों ने 10 ओवर में 94 रन बनाए। इस बीच महज 25 गेंदों में मयंक अग्रवाल ने अपना आइपीएल 2021 का पहला अर्धशतक पूरा किया। कप्तान केएल राहुल ने 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। केएल 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। जन्मदिन के दिन केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा, सीजन में राहुल अबतक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
Birthday boy KL Rahul hit his 23rd IPL fifty after Lukman Meriwala dismissed Mayank Agarwal for 69 to break the 122-run opening stand at Wankhede. Earlier, Rishabh Pant won the toss for Delhi Capitals and opted to bowl against Punjab Kings in Match 11 of IPL 2021 at Wankhede on Sunday.
#IPL2021 #PBKSvsDC #KLRahul