इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ था. यह मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई 10 रन से जीता था. एक समय इस मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा था. लेकिन आखिरी के चार ओवर में मैच का पासा पूरी तरह पलट गया और जीत मुंबई की झोली में आई. इस मैच को देखने के लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह आईं थी..
After winning the toss, Eoin Morgan chose to bowl first. The Mumbai based franchise started off in chaos as their opener Quinton de Kock departed in the second over with only ten runs on board. Suryakumar Yadav, the in-form batsman for Mumbai, came in next and shared a stand of 76 runs with Rohit Sharma. Yadav smashed 56 runs off 36 balls with seven fours and two sixes.