On one hand, where people are forced to stay on the road overnight to get the necessary remedies for Covid patients, on the other hand, the news of black marketing of this is coming, in fact, after complaining of black marketing of Remedesivir injections in Gurugram. District drug controller Amandeep Singh Chauhan caught three accused red handed by making fake customers
एक तरफ जहां लोग कोविड मरीजों के लिए जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन पाने के लिए रात-रात भर सड़क पर पड़े रहने को मजबूर हैं तो वही दूसरी ओर इस की कालाबाजारी की खबर सामने आ रही है दरअसल गुरुग्राम में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की शिकायत के बाद डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोलर अमनदीप सिंह चौहान ने फर्जी ग्राहक बनाकर तीन आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया
#Coronaviris #Remdesivir #Gurugram