आगर-मालवा | कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने व्यापार की चिंता छोड़ व्यापारी खुद आगे आए और मंडी प्रशासन को शुक्रवार को ज्ञापन देकर नीलामी कार्य स्थगित करने की मांग की गई थी। इस पर 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मंडी में खरीद-फरोख्त नहीं होगी। यह जानकारी मंडी सचिव सुरेंद्र रावत ने दी है। मंडी सचिव रावत ने बताया कि अध्यक्ष मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा कृषि उपज मंडी समिति में आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन अनुसार 19 अप्रैल सोमवार से 25 अप्रैल रविवार तक कोविड 19 की रोकथाम के लिए नीलामी. कार्य बंद रहेगा। किसान भाई अपनी उपज मंडी में न लाएं। मंडी व्यापारियों का कहना है कि मंडी में नीलामी कार्य एवं माल का तौल की प्रक्रिया के दौरान चाहकर भी व्यापारी और किसान एवं हम्माल तुलावटी कोविड 19 की गाइडलाइन अनुसार शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन नहीं कर पाते हैं।