Babar Azam says Pakistan’s T20 World Cup preparations are on the right track | Oneindia Sports

Views 79

Babar Azam who led Pakistan to their first-ever T20 series win in South Africa and also captained his side to a 2-1 victory in the ODI series, on Friday said he was satisfied with the performances of his players. Yes, it is frustrating that our middle and lower-order batsmen couldn't perform to expectations, but cricket is a team game and not everyone can perform in every match, he said after the match in Centurion.

हाल में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया के कप्तान बाबर आजम को वनडे रैंकिंग्स के नंबर 1 पद से हटाकर खूद को स्थापित किया, ऐसा 2003 के बाद हुआ है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी वनडे रैकिंग्स के शिर्ष पर पहुंचा है, कप्तानी मिलने के बाद बाबर के खेल में और ज्यादा निखार देखने को मिला है, हाल में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में बाबर का बल्ला जमकर चला, और कई बड़े रिकॉर्ड्स भी इस दौरान उन्होने अपने नाम किये, टी20 सीरीज में तो बाबर ने तहलका मचा दिया था, इस साल भारत में टी20 वर्ल्डकप होना है, और इसको लेकर बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है की पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिया जाएगा और खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसको लेकर हुंकार भरी है।

#BabarAzam #T20WC #PakistanTeam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS