फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर बने श्मशान घाट का यह है हाल

Patrika 2021-04-17

Views 4

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर बने श्मशान घाट का यह है हाल
#Farrukhabad ke #Panchal ghat ka #Yah hai haal
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर बने श्मशान घाट के रजिस्टर पर नजर दौडाएंगे तो आपकी रूह तक कांप सकती है. गिनती गिन कर आप थक जाएं। पिछले 7 पहले प्रतिदिन लगभग 2 दर्जन शव दाहसंस्कार के लिए आते थे। जबसे दोबारा कोरोना की बापसी हुई है।तभी से लगभग आधा सैकड़ा शव दाहसंस्कार के लिए आ रहे है।जिसमे अधिक तर लोग 50 वर्ष की अधिक उम्र के लोग है।कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है। मृत्यु दर में भी नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। लोगों के अंतिम संस्कार के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। जिले में रोजाना कोई न कोई कोविड मरीज की मौत हो जाती है।उसके शव को सुरक्षा के साथ घाट पर दाह संस्कार किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। कोविड मरीज की मौत पर उसके साथ डॉक्टर की टीम के साथ पुलिस बल भी श्मशान घाट पर आते है।लेकिन मरीज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली पीपी किट को श्मशानघाट पर खुलेआम फेक दिया जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS