In view of the increasing cases of corona in Uttar Pradesh, there will be a complete lockdown in UP on Sunday. While giving this instruction, the Chief Minister of UP Yogi Adityanath has told that in which things will be allowed during the curfew. According to the instructions given by CM Yogi, all industries and employees working related to them will be allowed to visit their workplaces. Know about the new guidelines of the Yogi government.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए बताया है कि किन चीजों में कर्फ्यू के दौरान अनुमति दी जाएगी. सीएम योगी ने जो निर्देश दिए हैं उनके मुताबिक सभी उद्योगों और उनसे संबंधित काम करने वाले कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर जाने की अनुमति रहेगी.जानते हैं योगी सरकार की नई गाइडालाइंस के बारे में
#Coronavirus #UttarPradesh